कनक भवन, अयोध्या का एक प्रसिद्द और प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यह मन्दिर भगवान श्रीराम और माता सीता जी को समर्पित है। कहते है कि इस भवन को माता कैकेयी ने भगवान श्रीराम और माता सीता जी की शादी में माता सीता जी को उपहार में दिया था। यह मन्दिर श्री राम जन्म भूमि मन्दिर के पास ही स्थित है और यह काफी खूबसूरत भवन है। जब भी आप अयोध्या जाये, तो आप एक बार जरूर कनक भवन मन्दिर के दर्शन कीजिये।
कनक भवन मन्दिर का इतिहास ::
कनक भवन मन्दिर का इतिहास बहुत प्राचीन है, लेकिन इस मन्दिर का पुन:निर्माण बुंदेला राजपूत ओरछा व बुंदेलखंड के टीकमगढ़ के महाराजा श्री प्रताप सिंह जू देव बुंदेला एवं उनकी पत्नी महारानी वृषभान कुंवारी ने सन् १८९१ में करवाया था।
खुलने का समय ::
कनक भवन मन्दिर सुबह ८ बजे से १२ बजे तक और शाम को ४ बजे से ८ तक खुला रहता है। इस बीच आप कभी भी दर्शन कर सकते है।
प्रवेश शुल्क एंव आरती का समय ::
कनक भवन मन्दिर या फिर आस पास के दर्शनीये स्थलों के दर्शन करने का किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता है।
गर्मियों में सुबह ८ बजे से ९ बजे के बीच और सर्दियों में सुबह ८:३० बजे से ९:३० बजे के बीच आरती होती है और शाम को गर्मियों में ७ बजे से ८ बजे और सर्दियों में शाम को ६:३० बजे से ७:३० बजे के बीच आरती होती है।
दर्शनीये स्थल ::
अगर आप कनक भवन मन्दिर के दर्शन करने के लिए जा रहे है, तो आप इसके आस पास के प्रसिद्द और प्रमुख दर्शनीये स्थलों को भी घूम सकते है। जैसे,
श्री रामजन्म भूमि मन्दिर, त्रेता के ठाकुर मंदिर, कनक भवन, मोती महल, गुलाब बारी, सीता की रसोई मंदिर, नागेश्वरनाथ मंदिर, तुलसी स्मारक भवन संग्रहालय, दशरथ भवन, गुप्तार घाट, सरयू घाट, राम की पैडी, मणि पर्वत और सुग्रीव किला व श्री राम कथा पार्क है, जिन्हें आप घूम सकते है। यहाँ लगभग सभी मन्दिर आस पास ही है, जिन्हें आप पैदल या किसी स्थानीय साधन के द्वारा घूम सकते है।
जाने का समय :
कनक भवन जाने का सबसे सही समय अक्तूबर से मार्च के बीच का है। क्योंकि इस समय पर मौसम सुखद और सुहाना रहता है। बारिश के मौसम से बचें, क्योंकि बारिश के कारण आपको परेशानी हो सकती है। गर्मियों में तेज धूप और धूल भरी आंधी से भी आपको दिक्कत हो सकती है।
स्थानीय भोजन ::
यहाँ आपको रेस्टोरेंट, स्ट्रीट फूड और खाने पीने की दुकाने मिलेगी। जहाँ आप स्थानीय भोजन तथा नाश्ते का लुफ्त ले सकते है। लेकिन यहाँ पर भक्तों के लिए निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था होती है। यहाँ अमावा मन्दिर में राम की रसोई नाम से भक्तों को शुध्द और सात्विक भोजन का प्रसाद खिलाया जाता है। इस रसोई में प्रतिदिन २ से ३ हजार भक्तों को निशुल्क भोजन कराया जा रहा है। इसके अलावा कनक भवन ट्रस्टी के द्वारा कनक रसोई और जानकी महल में भी भक्तों को सस्ते में शुध्द और सात्विक भोजन कराया जाता है। कुछ धर्मशालाओं में आपको निशुल्क या बहुत कम रुपये में भोजन और नाश्ता कराया जाता है।
रुकने के स्थान ::
आजकल अयोध्या में रुकने के कई साधन उपलब्ध है, यहाँ आपको महगें और सस्ते दोनों तरह के होटल मिल जाएगें। आप चाहे तो धर्मशाला में भी रुक सकते है, यहाँ कई धर्मशालायें ऐसी है, जो सस्ती और किफायती है। जैसे बिरला धर्मशाला, श्री जानकी महल ट्रस्ट, श्री रामलला सदन देवस्थान ट्रस्ट, श्री बालाजी धर्मशाला, श्री गहोई धर्मशाला मंदिर इत्यादि। आप धर्मशाला या होटल इनमे से हर किसी की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
जाने के साधन ::
अगर आप कनक भवन मन्दिर के दर्शन करने के लिए जा रहे है, तो आप हवाई मार्ग, रेल मार्ग या फिर सड़क मार्ग के द्वारा जा सकते है।
हवाई मार्ग द्वारा :
कनक भवन मन्दिर के सबसे नजदीक एयरपोर्ट महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट है, जोकि कनक भवन मन्दिर से लगभग ११ किलोमीटर के आस पास है। यह एयरपोर्ट देश के प्रमुख एयरपोर्ट से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट से आप टैक्सी के द्वारा कनक भवन पहुँच सकते है।
रेल मार्ग द्वारा :
कनक भवन के सबसे निकट रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन है, जोकि देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, कनक भवन से २ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रेलवे स्टेशन से आप टैक्सी के द्वारा कनक भवन पहुँच सकते है।
सड़क मार्ग द्वारा :
अयोध्या, उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों और आस पास के राज्यों के प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग के द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। अयोध्या के लिए नियमित रूप से परिवहन निगम, प्राइवेट और लग्जरी बसें चलती रहती है। आप आसानी से सड़क मार्ग द्वारा कनक भवन पहुँच सकते है।
आपको अपने लेख के द्वारा एक नये धार्मिक स्थल कनक भवन मन्दिर को शेयर कर रहा हूँ। आशा करता हूँ कि आपको ये लेख पसंद आएगा। मेरा ये लेख आपकी यात्रा को आसान और सुगम बनाने में आपकी बहुत मदद करेगा। आप अपने सपरिवार के साथ कनक भवन मन्दिर के दर्शन करने के लिए जा सकते है। अगर आप कोई और जानकारी चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है।