चकराता हिल स्टेशन, देहरादून, उत्तराखण्ड :

भारत देश के उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून जिले से ९८ किलोमीटर की दूरी पर स्थित चकराता एक खूबसूरत दृश्यों वाला हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से २११८ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चकराता अपने शांत वातावरण और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए जाना जाता है। चकराता प्रकृति प्रेमियों और ट्रैकिंग, स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और  रैपलिंग व बर्ड वाचिंग जैसी साहसिक गतिविधियों के लिए एक बेहतरीन जगह है। दूर दूर तक फैले देवदार पेड़ों के घने जंगल, खूबसूरत झरने, बर्फ से ढकी पहाड़ियां, ऊंची ऊंची चोटियां, अनेक प्रकार के पशु पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों को देखा जा सकता है। चकराता के आस पास मनमोहक पर्यटन स्थल को भी घूम सकते है। अगर आप चकराता हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे है, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

भारत देश के उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून जिले से ९८ किलोमीटर की दूरी पर स्थित चकराता एक खूबसूरत दृश्यों वाला हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से २११८ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चकराता अपने शांत वातावरण और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए जाना जाता है। चकराता प्रकृति प्रेमियों और ट्रैकिंग, स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और  रैपलिंग व बर्ड वाचिंग जैसी साहसिक गतिविधियों के लिए एक बेहतरीन जगह है। दूर दूर तक फैले देवदार पेड़ों के घने जंगल, खूबसूरत झरने, बर्फ से ढकी पहाड़ियां, ऊंची ऊंची चोटियां, अनेक प्रकार के पशु पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों को देखा जा सकता है। चकराता के आस पास मनमोहक पर्यटन स्थल को भी घूम सकते है। अगर आप चकराता हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे है, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

चकराता हिल स्टेशन का इतिहास :

चकराता पहले जौनसर बावर क्षेत्र के अंतर्गत आता है और चकराता में दूर-दूर फैले घने जंगलों में जौनसारी जनजाति के खूबसूरत और मनमोहक दृश्यों वाले गाँव है। चकराता की खोज ब्रिटिश सेना के कर्नल ह्यूम और उनके सहयोगी अधिकारियों ने की थी। उन्होनें यहाँ समर आर्मी बेस बनाया और वर्तमान में यहां सेना के जवानों को कमांडों की ट्रैनिंग दी जाती है।

साहसिक गतिविधियां :

चकराता में आप ट्रेकिंग, स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और  रैपलिंग व बर्ड वाचिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का लुफ्त उठा सकते है। 

मनाये जाने वाले उत्सव :

चकराता को उत्सवों का शहर भी कहते है, क्योंकि यहाँ हर महीने कोई ना कोई उत्सव आता रहता है। जैसे मरोज, आर्थो, सक्रांति, खांडा सक्रांति, जात्रा, नूरी और दियारी इत्यादि। 

दर्शनीये स्थल :

अगर आप चकराता हिल स्टेशन घूमने के लिए जा रहे है, तो आप वहाँ के आस पास के खूबसूरत दृश्यों वाले दर्शनीये स्थलों को भी घूम कर लुफ्त उठा सकते है। जैसे, 

कनासर :

चकराता से २५ किलोमीटर दूर और देवदार के घने जंगलों और ऊंची ऊंची पहाड़ियों के बीच स्थित कनासर चकराता का साहसिक गतिविधियों वाला प्रसिद्द पर्यटन स्थल है। जहाँ आप रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और  रैपलिंग जैसी साहसिक गतिविधियाँ कर सकते है। यहाँ रुकने के लिए फोरेस्ट रेस्ट हाउस बना हुआ है। जिसके चारों तरफ खूबसूरत और मनमोहक दृश्यों का लुफ्त उठा सकते है। 

 टाइगर फॉल्स :

५० मीटर की ऊंचाई से एक छोटे से तालाब में गिरता हुआ यह झरना पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। समुद्र तल से १३९५ मीटर की ऊंचाई पर स्थित टाइगर फॉल्स के आस पास आप ट्रैकिंग कर सकते है और सपरिवार पिकनिक मना सकते है। 

देवबन बर्ड वाचिंग :

चकराता से १३ किलोमीटर की दूरी और २२०० मीटर की ऊंचाई पर स्थित, देवदार के पेड़ो से घिरा जंगल व बर्फ से ढंकी पहाड़ियों के बीच स्थित देवबन में कई तरह के पक्षियों  को देखा जा सकता है। यहाँ आप चोकर पार्ट्रिज, हिमालयन वुडपेकर, कॉमन हॉक कुक्कू, रसेट स्पैरो, येलो क्राउड वुडपेकर और सिनेरियस वल्चर जैसे दुर्लभ पक्षी देखने को मिलते है। 

बुधेर गुफा :

चकराता से ३० किलोमीटर की दूरी पर और समुद्र तल से २७५० मीटर की ऊंचाई पर स्थित बुधेर गुफा अपनी स्टैलेक्टाइट और स्टैलेग्माइट संरचनाओं के लिए प्रसिद्ध है। कहते है कि इन गुफ़ाओं का निर्माण पांडवों द्वारा किया गया था। बुधेर गुफा में आप कई तरह की साहसिक गतिविधियों को कर सकते है। 

लाखामंडल :

चकराता से ६० किलोमीटर दूर और समुद्र तल से १३७२ मीटर की ऊंचाई पर स्थित लाखामंडल को महाभारत काल से संबधित माना जाता है। कहते है कि यह वही जगह है, जहाँ कौरवों ने पाड़ंवों को जलाने के लिए लाक्षागृह बनवाया था, और जहां उन्हें  जिन्दा जलाने की योजना बनाई गई थी। वह गुफ़ा आज भी है, जिससे पांडव बाहर निकले थे। गुफ़ा से बाहर निकलकर पांडव चक्रनगरी में रुके थे, जिसे अब चकराता कहते है।

 रामताल गार्डन :

चकराता से १० किलोमीटर दूर चकराता-मसूरी मार्ग पर स्थित रामताल गार्डन ३० मीटर लंबा और २० मीटर चौड़ा है। इसके आस पास कई तरह के पेड़-पौधे यहाँ की शोभा बढ़ाते हुए दिखेगें। यह जगह पिकनिक मनाने का एक बेहतरीन स्थान है। 

 चिलमरी नेक :

चिलमरी नेक, चकराता की सबसे ऊँची चोटी है और यहाँ से आप कई पर्वत चोटियों को निहार सकते है। यहाँ घूमने के लिए पर्यटक काफी संख्या में आते है। यहाँ की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। 

मुंडाली :

चकराता से ३५ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुंडाली साहसिक गतिविधियों के लिए एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। मुंडाली सर्दियों में स्कीइंग के लिए सबसे ज्यादा प्रसिध्द है। पर्यटक यहां की बर्फबारी और स्कीइंग देखने के लिए भारी संख्या में पहुँचते है। 

जाने का समय :

अगर आप गर्मियों से निकलकर ठंडक में जाना चाहते है, तो आप गर्मियों में जा सकते है और अगर आप सर्दियों और बर्फ को गिरते देखना चाहते है, तो आप सर्दियों में जा सकते है। बारिश के मौसम में भूस्खलन के कारण रास्ते बंद हो जाते है, इसलिए बारिश के मौसम से बचकर रहे। 

स्थानीय व्यंजन :

चकराता के स्थानीय व्यंजनों में आप मंडवे की रोटी, झंगुरे की खीर, भांग की चटनी, गोहत की पटड़ी य ऑमलेट, आलू और मूली का थिचोणी, स्वाला और चैसोणी का स्वाद ले सकते है। 

रुकने के स्थान :

अगर आप चकराता घूमने के लिए जा रहे है, तो आपको वहाँ पर किफायती और महगें दोनों तरह के रिसोर्ट और होटल मिल जाएगें। निर्भर आप पर करता है। जैसे, ग्रीन वैली हाइट्स होटल & रिसोर्ट, चकराता, स्नो व्यू हेरिटज रिसोर्ट चकराता, चकराता हिल रिसोर्ट, चकराता स्काई हिल रिसोर्ट & रेस्टोरेंट, चकराता ड्रीम्ज़ रिसोर्ट, राणा गेस्ट हाउस इत्यादि। 

जाने के साधन :

अगर आप चकराता हिल स्टेशन घूमने के लिए जा रहे है, तो आप हवाई मार्ग, रेल मार्ग या फिर सड़क मार्ग द्वारा चकराता हिल स्टेशन पहुँच सकते है। 

हवाई मार्ग द्वारा :

चकराता हिल स्टेशन के सबसे नजदीक एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून है। जोकि चकराता से १२५ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एयरपोर्ट सभी प्रमुख एयरपोर्ट से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट से आप बस या टैक्सी के द्वारा चकराता पहुँच सकते है। 

रेल मार्ग द्वारा :

चकराता के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन है, जो चकराता से ८७ किलोमीटर के आस पास है। यह रेलवे स्टेशन सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। रेलवे स्टेशन से आप बस या टैक्सी के द्वारा चकराता पहुँच सकते है। 

सड़क मार्ग द्वारा :

चकराता, उत्तराखण्ड राज्य के सभी प्रमुख शहरों और आस पास के राज्यों के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। चकराता के लिए परिवहन निगम, प्राइवेट और लग्जरी बसें नियमित रूप से चलती रहती है। आप अपने निजी वाहन से भी रास्तों का लुफ्त उठाते हुए चकराता पहुँच सकते है। 

आपको अपने लेख के द्वारा चकराता हिल स्टेशन को शेयर कर रहा हूँ। आशा करता हूँ कि आपको ये लेख पसंद आएगा। मेरा ये लेख आपकी यात्रा को आसान और सुगम बनाने में आपकी बहुत मदद करेगा। आप अपने सपरिवार के साथ चकराता हिल स्टेशन घूमने के लिए जा सकते है। अगर आप कोई और जानकारी चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top